सांस्थानिक लीग फाइनल: मुकाबला जोश और अनुभव का

नई दिल्ली, 20 अप्रैल . डीएसए सांस्थानिक लीग का फाइनल सोमवार, 21 अप्रैल को सुबह नौ बजे राजधानी के डा. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें गत विजेता भारतीय खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र का मुकाबला उत्तर रेलवे से होगा l

इस मुकाबले में जीत किसी की भी हो लेकिन खाद्य निगम के वेटरन खिलाड़ियों से सजी और कोच रवि राणा द्वारा प्रशिक्षित टीम का फाइनल में पहुंचना पहले ही बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है l खाद्य निगम एक और खिताब जीत जाए तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि उसके बड़ी उम्र के खिलाड़ियों में दमखम और सूझबूझ है l

दूसरी तरफ रेलवे के खिलाड़ी युवा और उत्साही हैं लेकिन फिलहाल रेलकर्मी अब तक छाप नहीं छोड़ पाए हैंl टीम प्रमुख मुक्केबाजी कोच द्रोणाचार्य जयदेव बिष्ट भी अब तक नई भर्ती से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी फाइनल में अपना श्रेष्ठ देंगे और खिताब भी जीत सकते हैं l

सेमीफाइनल मुकाबलों में खाद्य निगम ने कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज को 1-0 से और रेलवे ने ईएसआईसी को इतने ही अंतर से परास्त किया था l ईएसआईसी केअनुभवी खिलाड़ी छाप छोड़ने में सफल रहे लेकिन सेमीफाइनल में रेलवे से पार नहीं पा सके थे l अब रेलवे को एक और अनुभवी तथा शानदार रिकार्ड वाले प्रतिद्वंद्वी से निपटना है l

आरआर/