सांस्थानिक लीग : डीडीए की रोमांचक जीत

नई दिल्ली, 26 मार्च . बीते कल के सितारे खिलाड़ियों से सजी दिल्ली ऑडिट औऱ भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के मध्य खेला गया सांस्थानिक फुटबाल लीग का उद्घाटन मैच गोल शून्य बराबरी पर समाप्त हुआ l

विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आकाश बिष्ट और विवेक के गोलों से डीटीसी पर 2-0 की जीत दर्ज की l पूर्व फुटबॉलर और कोच अनादी बरुआ ने लीग का उद्घाटन किया l इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, उपाध्यक्ष रिजवान उल हक, पूर्व पदाधिकारी मगन सिंह पटवाल, हेमचंद और स्टेडियम मैनेजर शिवलोचन प्रसाद उपस्थित थे l

आज खेले गए मैचों में गोल्डी, सुशील, विक्रमजीत, माइकल राज ,राजू बिष्ट आदि पूर्व खिलाड़ी धीमी रफ्तार के साथ एक्शन में नजर आए l पिछले कई सालों से विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों की भर्ती नहीं हो पाई है l ऐसे में मजबूरन वेटरन खिलाड़ियों को मैदान में उतरना पड़ रहा है l

वीरवार 27 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे l

आरआर/