घर के बाहर नेम प्लेट लगना भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 14 दिसंबर . दिल्ली भाजपा ने कार्यकर्ताओं के घरों पर नेम प्लेट लगाने का अभियान शुरू किया है. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के आवास के बाहर पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने एक विशेष नेम प्लेट लगाया है.

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के घर के बाहर नेम प्लेट लगाया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के घर के बाहर नेम प्लेट लगना बीजेपी का एक बहुत बेहतरीन अभियान है. हमने अपने घर से इसकी शुरुआत की. राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने आज अपने हाथों से मेरे घर के बाहर मेरे नाम की नेम प्लेट लगाई. इसके जरिये उन्होंने हमारा एक तरह से सम्मान भी किया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार को) लॉ इन ऑर्डर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली वालों ने जो जिम्मेदारी दी थी, वह उसकी बात ही नहीं करना चाहते. दिल्ली में गंदा पानी पीने की वजह से पिछले 10 साल में 21,000 के आसपास लोग मर गए हैं. यह सब मेडिकल रिपोर्ट में है, जिसकी वह बात नहीं करते हैं. लगातार आज हम जहरीली सांस ले रहे हैं, इस पर वह बात नहीं करते हैं.

उन्होंने 11 साल में किसी का राशन कार्ड नहीं बनाया है, दिल्ली में इसको अरविंद केजरीवाल क्यों छुपाना चाहते हैं? आज वह गैर-कानूनी तरीके से देश में आए रोहिंग्या मुसलमान के वोट को बचाने के लिए चुनाव आयोग जा रहे हैं. जिस राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री अपराध को बढ़ावा देने लगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति तो जरूर खराब होगी. आप का आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सफाया होगा और हम बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाएंगे.

एकेएस/एकेजे