‘आपसे मिली प्रेरणा’ : पश्चिम से दक्षिण तक, फिल्मी सितारों ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर किया सलाम

Mumbai , 17 सितंबर . देश के Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर जहां आम लोग उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी अपने-अपने अंदाज में Prime Minister के प्रति सम्मान जता रहे हैं. Bollywood से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, हर कोने से सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों ने social media के जरिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की तारीफ की.

Bollywood Actor अक्षय कुमार ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप India को नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें. हैप्पी बर्थडे कैप्टन.”

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा, ”हमारे माननीय Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ, खुशहाल रहें और अपनी नेतृत्व क्षमता से हम सभी को प्रेरित करते रहें.”

Actor और राजनेता कमल हासन ने अपने संदेश में लिखा, ”माननीय Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके लिए अच्छी सेहत और शक्ति की कामना करता हूं.”

तेलुगु Actor विष्णु मांचू ने कहा, ”Narendra Modi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपकी यात्रा और नेतृत्व लाखों लोगों जैसे मुझे India के लिए बड़े सपने देखने की प्रेरणा देते हैं. भगवान शिव से प्रार्थना है कि वे आपको और अधिक शक्ति और अच्छी सेहत दें.”

रणदीप हुड्डा ने social media पर लिखा, ”हमारे सम्मानित Prime Minister Narendra Modi जी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपको अच्छे स्वास्थ्य, शक्ति और देश की सेवा में सफलता की कामना करता हूं.”

अजय देवगन ने अपने संदेश में लिखा, ”आपका नेतृत्व हर भारतीय में आशा और गर्व की भावना जगाता है. आपके इस खास दिन पर हम आपकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र के लिए अनंत प्रेरणा की कामना करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो, मोदी जी.”

सनी देओल ने बेहद भावनात्मक अंदाज में लिखा, ”हमारे प्रिय Prime Minister Narendra Modi जी को 75वां जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान आपको उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण करें.”

प्रसिद्ध निर्देशक एसएस राजामौली ने लिखा, ”हमारे माननीय Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ, ऊर्जावान और खुशहाल रहें.”

सुनील शेट्टी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘माननीय Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति आपकी अथक सेवा और अटूट प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है. India को आगे बढ़ाने के लिए आपकी निरंतर शक्ति, स्वास्थ्य और दूरदृष्टि के लिए प्रार्थना करता हूं.’

पीके/एबीएम