इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरिट की आड़ में भ्रष्टाचार

चंडीगढ़, 23 जुलाई . इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक आदित्य चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और Haryana Government पर भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं. समाचार एजेंसी से बातचीत में चौटाला ने दावा किया कि BJP MP सुभाष बराला ने अपने बेटे को Haryana Government में लॉ ऑफिसर की नौकरी दिलाने के लिए अनुचित तरीके अपनाए.

उन्होंने कहा कि यह मामला मेरिट के दावों की पोल खोलता है और Haryana में नौकरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को दर्शाता है. सुभाष बराला के बेटे ने लॉ ऑफिसर के पद के लिए आवेदन किया था. आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवार को अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों की जानकारी देनी होती है. बराला के बेटे ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले की जानकारी छिपाई. इसके बावजूद, चयन समिति ने उन्हें लॉ ऑफिसर के पद के लिए चुन लिया.

आदित्य चौटाला ने सवाल उठाया कि अगर जानकारी नहीं छिपाई गई, तो चयन समिति ने ऐसी नियुक्ति कैसे की? बराला के बेटे को दिल्ली में Haryana Government की ओर से कोर्ट में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई, जिससे साफ होता है कि भाजपा “दिखाने के दांत और, खाने के दांत और” की नीति अपनाती है.

उन्होंने इस नियुक्ति को Haryana के हितों के खिलाफ बताया और कहा कि अगर ऐसी नियुक्तियों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग चुने जाएंगे, तो न्याय व्यवस्था पर सवाल उठेंगे.

उन्होंने पूछा, “ऐसे लोग अगर कानून को अपने हिसाब से चलाएंगे, तो Haryana के लोगों को न्याय कैसे मिलेगा?” लॉ ऑफिसर की नियुक्तियों में 45 प्रतिशत पंजाब के उम्मीदवारों और 34 प्रतिशत नेताओं या जजों के रिश्तेदारों को चुना गया, जबकि कई काबिल युवा और वकील नजरअंदाज किए गए.

उन्होंने इसे “अंधेर नगरी” की संज्ञा दी और मेरिट की बात करने वाली Government की नीति पर सवाल उठाए और कहा कि यह मुद्दा Haryana के पढ़े-लिखे नौजवानों और वकीलों के लिए गंभीर है. Government को स्पष्ट करना चाहिए कि ढाई लाख आवेदनों में से ऐसी नियुक्तियां कैसे हुईं.

इसके अलावा, चौटाला ने उपPresident के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति ने अचानक इस्तीफा दिया. युवाओं और वकीलों से अपील है कि वे इस तरह की अनुचित नियुक्तियों के खिलाफ आवाज उठाएं.

एसएचके/जीकेटी