बीजिंग, 23 नवंबर . चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में तीसरा यांग्त्ज़ी नदी संरक्षण न्यायिक मंच शनिवार को आयोजित हुआ. उद्घाटन समारोह में, शांगहाई, च्यांग्सू, आनहुई, च्यांग्शी, हुबेई, हुनान, छोंगछिंग, सिछ्वान, युन्नान, शीत्सांग और छिंगहाई सहित 11 प्रांतों के उच्च पीपुल्स न्यायालयों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई “यांग्त्ज़ी नदी बेसिन में जैव विविधता के न्यायिक संरक्षण को मजबूत करने पर पहल” आधिकारिक तौर पर जारी की गई, जिसमें उपस्थित सभी दलों ने भाग लिया.
गौरतलब है कि यांग्त्ज़ी नदी चीनी राष्ट्र की मातृ नदी मानी जाती है और जैव विविधता व पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और राष्ट्रीय पारिस्थितिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पहल में यह कहा गया है कि चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण को साकार करने का प्रयास करना, जिसमें मनुष्य और प्रकृति सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में हों, यांग्त्ज़ी नदी बेसिन में सभी स्तरों पर जन अदालतों के लिए एक सामान्य और जरूरी कार्य है.
हमें प्रकृति का सम्मान करने, प्रकृति का अनुपालन करने और प्रकृति की रक्षा करने की हरित विकास अवधारणा को कायम रखना चाहिए. हमें कानून का पालन करना चाहिए और पारिस्थितिक पर्यावरण की रक्षा के लिए सबसे सख्त प्रणाली और कानून के सख्त नियम का उपयोग करने पर जोर देना चाहिए. साथ ही हमें पर्यावरण प्रशासन का एक नया पैटर्न बनाने और यांग्त्ज़ी नदी बेसिन में अदालतों के बीच न्यायिक सहयोग को मज़बूत करने की आवश्यकता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/