Tuesday , 26 September 2023

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी


Udaipur.
पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, देबारी द्वारा Saturday को एसोसियेशन ऑफ आरेल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी द्वारा सेव लाइफ एव सेव फेसेज जागरूकता अभियान चला कर बिछड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 से 12 तक के student एवं छात्राओं को सडक़ दुर्घटना से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया.

संपूर्ण भारत में चल रहे जागरूता अभियान में प्रथमतया 18 से 25 वर्षीय युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेलट पहने की महता समझाई गई. इस कार्यक्रम में पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के प्रिंसिपल डॉ. भगवान दास राय, विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गुप्ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी की प्रधानाचार्य डॉ. सुनिता बोरीवाल, बिछड़ी के उपसरपंच लोकेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …