Tuesday , 21 March 2023

फिर शुरू हुआ संक्रमण:5 महीने बाद भीलवाड़ा में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, 2 मासूम सहित तीन शामिल

फाइल फोटो. - Dainik Bhaskar

भीलवाड़ा में 5 महीने बाद फिर कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारे है. मंगलवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए है. त्योहार की सीजन में इस तरह से संक्रमण सामने आने के बाद अधिकारियों ने जिले के लोगों से सावधान व सुरक्षित रहने की अपील की है.

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि हॉस्पिटल में बुखार से पीड़ित 3 मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी. इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें मांडलगढ़ निवासी एक 42 साल का युवक है. 8 साल की बच्ची मांडल व 2 माह की मासूम भीलवाड़ा के रीको एरिया की रहन वाली है. तीनों मरीजों को उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 5 माह पहले 9 अक्टूबर को पॉजिटिव मरीज सामने आया था. इसके बाद कोई भी मरीज सामने नहीं आया. अब मंगलवार को तीन मरीज सामने आने के बाद एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है.

डॉ. चावला ने लोगों ने अपील की है कि सर्दी, जुकाम व बुखार होने पर लापरवाही ना करें. समय पर डॉक्टर को चेक करवाए. जिससे की बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके. और संक्रमण की चेन यहीं रुक जाए.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …