![]()
Patna, 20 नवंबर . बिहार में नीतीश कुमार के दसवीं बार Chief Minister बनने पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बेहतरीन Government बनी है. नई कैबिनेट में अनुभवी और नए लोगों को मौका मिला है.
से बातचीत करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विकसित बिहार बनाने के लिए इस कैबिनेट का गठन किया गया है. यह कैबिनेट बिहार को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएगी. पूरे देश में खुशी की लहर है, क्योंकि बिहार तरक्की करेगा तो देश भी तरक्की करेगा. मैं Prime Minister और नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने बिहार को एक नई दिशा दी है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपChief Minister बनाया गया है. कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी मौका मिला है. कई युवा भी मंत्री बनाए गए हैं. अब बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ेगा. निवेश आएगा. बिहारियों को बिहार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बिहार के बाहर से लोग यहां आकर रोजगार पाएंगे.
प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रशांत किशोर महात्मा गांधी के आश्रम में उपवास कर रहे हैं. उनसे महिलाएं नाराज थीं क्योंकि उन्होंने कहा था कि जब वे जीतेंगे तो बिहार में शराबबंदी हटा देंगे. शराबी लोग उनसे खुश थे. उपवास करने के साथ ही उन्हें चिंतन भी करना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई नेताओं को अपमानित किया है और कई तरह के आरोप लगाए हैं. जिन लोगों पर आरोप लगाए, वे जीतकर आए और Government में मंत्री बने.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार की राजनीति में अस्तित्व ही नहीं है. उन्होंने जमानत जब्त कराने का रिकॉर्ड बनाया है. उनकी बातें बड़ी-बड़ी थीं और दर्शन छोटे निकले.
–
एएमटी/वीसी