हमीरपुर, 8 मार्च . राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमीरपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिला कल्याण के लिए किए गए वादों को पूरा नहीं किया और महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा भी भूल गई.
इंदु गोस्वामी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार ने महिलाओं से जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. महिलाएं रोज 1500 रुपये का इंतजार करती हैं, लेकिन उन्हें वह पैसे नहीं मिल रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “सुक्खू सरकार ने महिलाओं से जो वादा किया था, वह केवल एक चुनावी जुमला बनकर रह गया है. भाजपा की सरकारों ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है और आज महिलाएं राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक के पदों पर हैं. राज्यसभा में भी भाजपा की महिला सांसदों की संख्या बढ़ी है.”
गोस्वामी ने कहा कि भाजपा के शासन में महिला सशक्तिकरण का हमेशा ध्यान रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा, “कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक तक सीमित रखा है और केवल एक परिवार तक ही लाभ पहुंचाया है.”
राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस को महिलाओं से किए गए धोखे का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
भाजपा महिला अध्यक्ष बनने की चर्चा पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है. भाजपा में महिलाओं की ताजपोशी राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तक हुई है. पहले संसद में केवल दो महिलाएं राज्यसभा सांसद हुआ करती थीं, लेकिन अब उनकी संख्या 19 हो गई है.”
गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का काम पार्टी नेतृत्व का है और भविष्य के बारे में किसी को कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन उनका विश्वास है कि भाजपा के साथ महिलाओं का भविष्य उज्जवल है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण लगातार बढ़ेगा.
–
एसएचके/