इंदौर, 28 दिसंबर . मध्य प्रदेश में भी कॉलोनियों के नाम बदलने की सियासत तेज हो गई है. इंदौर की मुस्लिम कॉलोनियों का नाम बदलने की मांग करते हुए विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि मियां भाई की चाल का नाम बदलकर श्री राम नगर किया जाए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में नाम बदलने की कई बार मांग हो चुकी है और कई स्थानों के नाम भी बदले गए हैं. अब इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को पत्र लिखकर कई कॉलोनियों का नाम बदलने की मांग की है.
विधायक गोलू शुक्ला का कहना है कि महापौर से मैंने मांग की है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर किया जाए. इसी तरह हाथी पाला ब्रिज का नाम बजरंग सेतु किया जाए.
उन्होंने इसी तरह मियां भाई की चाल का नाम बदलकर श्री राम नगर करने का आग्रह किया है. फिरोज गांधी, नगर जहां महाराष्ट्रीयन समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, उसका नाम जय मल्हर नगर किया है. यहां दो खातीपुरा चौराहा है, इनमें एक सुखलिया क्षेत्र में आता है और एक हमारे विधानसभा क्षेत्र में है. इस खातीपुरा को रघुनाथ पुरम चौराहा करने का आग्रह किया है.
स्थान के नाम बदलने की मंशा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जबरन कॉलोनी का क्या मतलब है, अच्छा नाम हो तो लोगों में अच्छा भाव आए. मां सरस्वती के नाम पर नगर हो ,बजरंगबली के नाम पर नगर हो तो लोगों में अच्छे भाव आएंगे.
बताया गया है कि विधायक गोलू शुक्ला ने जिन क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग की है, वह मुस्लिम कॉलोनियां हैं. विधायक गोलू शुक्ला ने मुस्लिम कॉलोनी सहित कुछ अन्य कॉलोनियों के नाम बदलने के लिए पुष्यमित्र भार्गव से आग्रह किया है. विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि मियां भाई की चाल का क्या मतलब है, उस कॉलोनी में सनातनी हिंदू रहते हैं, तो फिर मुस्लिम नाम क्यों.
गोलू शुक्ला इंदौर विधानसभा क्षेत्र तीन से बीजेपी के विधायक हैं.
–
एसएनपी/एबीएम