इंदौर के व्यापारी का जयपुर में अपहरण

इंदौर, 26 फरवरी . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के व्यापारी का जयपुर से अपहरण हो गया. परिजनों से तीन लाख रुपये की रकम मांगी गई है. व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम थाना क्षेत्र के बांगड़दा क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी पवन जैन दो दिन पहले राजस्थान के जयपुर गए हुए थे उसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया. मंगलवार की शाम को उनकी पत्नी के पास फोन आया था और तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.

पवन जैन की पत्नी के मुताबिक एक व्यक्ति ने पहले बात की और उसके बाद पवन जैन से भी बात कराई गई. उसके बाद से परिजनों की पवन जैन से बात नहीं हुई है. पत्नी ने पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है.

डीसीपी विनोद मीणा ने बताया है कि पवन जैन का कपड़ों का कारोबार था और कोरोना काल में इस पर असर पड़ा. उसके बाद लेन देन बढ़ा तथा कई लोग पैसे मांगने आते थे. पवन की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका अपहरण कर फिरौती मांगी, अकाउंट नंबर भी दिया, उनकी अंतिम लोकेशन पचोर की मिली थी, जिसकी पुलिस तहकीकात कर रही है. इसके अलावा जो बैंक अकाउंट नंबर दिया गया है उसकी भी जांच की जा रही है . पुलिस द्वारा पवन जैन की तलाश जारी है, साथ ही उनका किस-किस से लेन देन था इसे भी खंगाला जा रहा है. किसी से विवाद आदि तो नहीं हुआ था, इसकी छानबीन भी की जा रही है.

इससे पहले पिछले दिनों ग्वालियर में भी फिरौती के लिए एक कारोबारी के छह साल के मासूम का अपहरण किया गया था, पुलिस की सतर्कता और सजकता के चलते बच्चे को कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया गया था और मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

एसएनपी/