लेबनान से अपने नागरिकों को वापस लाएगा इंडोनेशिया

जकार्ता, 2 अक्टूबर . इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पश्चिम एशियाई देश में बढ़ते इजरायली हमलों के बाद लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों को तत्काल स्वदेश वापस लाने का निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने बुधवार को पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की अपनी यात्रा के दौरान यह बयान दिया और कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री रेतनो मार्सुदी को स्थिति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि लेबनान में इंडोनेशियाई नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दूतावास के कर्मचारियों और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में भाग लेने वाले इंडोनेशियाई सैन्यकर्मियों के अलावा लेबनान में अब भी कम से कम 150 इंडोनेशियाई नागरिक रह रहे हैं.

इंडोनेशिया ने पश्चिम एशिया में बढ़ती चिंताजनक घटनाओं के मद्देनजर में सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है. यह बयान मंगलवार को इजरायल द्वारा लेबनान पर हमला करने और ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागने के बाद आया है.

आरके/एकेजे