जकार्ता, 14 दिसंबर . इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो कई श्रेणियों के कैदियों को माफी देंगे, जिनमें ड्रग्स का सेवन करने वाले और लंबी बीमारियों से ग्रस्त कैदी भी शामिल हैं. कानून मंत्री सुप्रातमैन एंडी अग्तास ने इसकी पुष्टि की.
मंत्री के अनुसार, पात्र लोगों में एचआईवी/एड्स जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित कैदी और मानसिक विकार वाले व्यक्ति शामिल हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी.
इसके अतिरिक्त, राष्ट्राध्यक्ष का अपमान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सूचना और लेनदेन कानून के तहत दोषी ठहराए गए कैदियों की माफी के लिए भी विचार किया जाएगा.
मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित माफी को प्रबोवो की शुरुआती स्वीकृति मिल गई है और इसे आगे के विचार के लिए प्रतिनिधि सभा में प्रस्तुत किया जाएगा.
इंडोनेशिया के पूर्व सेना जनरल प्रबोवो सुबियांतो ने अक्टूबर में जोको विडोडो के उत्तराधिकारी के रूप में देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. प्रबोवो पहले रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
अपने उद्घाटन भाषण में, प्रबोवो ने सभी इंडोनेशियाई लोगों की सेवा करने का वचन दिया. उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “हम राष्ट्र और राज्य के हितों को हर चीज से ऊपर रखेंगे.”
हालांकि, इंडोनेशिया ड्रग्स से संबंधित अपराधों में दोषी पाए गए कैदियों के लिए मृत्युदंड की सजा के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर विचार कर सकता है जिससे एक सख्त संदेश जा सके.
ड्रग्स के दुरुपयोग के शिकार लोगों में से अधिकांश 15 से 24 वर्ष की आयु के युवा हैं.
राजनीतिक और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री बुदी गुनावान ने कहा कि इंडोनेशिया ड्रग्स के सेवन के मामले में आपातकाल का सामना कर रहा है, इस साल नशीली पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या 33 लाख तक पहुंच गई है.
–
एससीएच/एमके