इंडोनेशिया : भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से 17 की मौत, 8 लापता

जकार्ता, 21 जनवरी, . इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के पहाड़ी गांवों में आई अचानाक बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. कम से कम 17 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदियां अपने किनारों को तोड़कर मध्य जावा प्रांत के पेकलोंगन रीजेंसी के नौ गांवों में घुस गईं, जबकि कीचड़, चट्टानें और पेड़ पहाड़ी बस्तियों पर गिर गए.

बचावकर्मियों ने मंगलवार तक सबसे अधिक प्रभावित पेटुंगक्रीयोनो गांव से कम से कम 17 शवों को बाहर निकाला और बचावकर्मी आठ ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं, जो कथित तौर पर अभी भी लापता हैं.

अधिकारियों ने बताया ग्यारह घायल लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाबी रहे उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया.

खराब मौसम, भूस्खलन और ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं.

अक्टूबर से मार्च तक होने वाली मौसमी बारिश अक्सर इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन का कारण बनती है, जो 17,000 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है. देश में लाखों लोग पहाड़ी इलाकों या उपजाऊ बाढ़ के मैदानों के पास रहते हैं.

पिछले महीने, पश्चिमी जावा प्रांत के सुकाबुमी जिले में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और तेज़ हवाओं ने 12 लोगों की जान ले ली थी. नवंबर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ ने इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत को प्रभावित किया था, जिसमें 20 लोग मारे गए थे और दो लापता थे. इस क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से एक पर्यटक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

एमके/