लेबनान से अपने नागरिकों को निकालने में जुटा इंडोनेशिया

जकार्ता, 7 अक्टूबर . लेबनान में बढ़ते इजरायली हमलों के बाद इंडोनेशिया अपने नागरिकों को वहां से निकालने का प्रयास जारी रखे हुए है.

इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह 20 इंडोनेशियाई नागरिक और एक विदेशी नागरिक यहां पहुंचे. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, विदेशी नागरिक इंडोनेशियाई नागरिकों में से एक का जीवनसाथी है.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान से सभी को हवाई जहाज से लाया गया. मंत्रालय ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत से 40 से अधिक इंडोनेशियाई लोगों को अम्मान पहुंचाया गया है.

बता दें कि सोमवार को और अधिक लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले 5 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय ने लेबनान में इंडोनेशियाई नागरिकों से बेरूत में इंडोनेशियाई दूतावास द्वारा जारी निकासी योजनाओं का तुरंत पालन करने का आग्रह किया था, साथ ही चेतावनी दी थी कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति सरकार की उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता को गंभीर रूप से सीमित कर सकती है.

आरके/