New Delhi, 15 जून . Prime Minister Narendra Modi Sunday को तीन दिवसीय आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना हो गए. वह कनाडा भी जाएंगे. उनकी इस यात्रा से कनाडा में मौजूद भारतीय मूल के लोग बेहद उत्साहित हैं. कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी का जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण स्वीकार करते हुए पीएम मोदी वहां जा रहे हैं. आईटी पेशेवर रोहन सांखे ने इसे एक अच्छी पहल बताई है. उन्होंने कहा कि इसके परिणाम दोनों देशों के लिए सकारात्मक रहेंगे.
रोहन सांखे ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “पीएम मोदी की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पिछले दस वर्षों में India ने जिस तरह की प्रगति की है, उसने India को आर्थिक रूप से और कई अन्य क्षेत्रों में चौथी सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति बना दिया है. यही कारण है कि हर कोई India के साथ साझेदारी करना चाहता है और इसी वजह से मार्क कार्नी ने Prime Minister मोदी को आमंत्रित किया है. यह एक अच्छी पहल है. इसके परिणाम India और कनाडा के लिए सकारात्मक रहेंगे.”
उन्होंने कहा कि उन जैसे भारतीय मूल के लोगों की जड़ें India से जुड़ी हैं. ऐसे में कोशिश रहती है कि India और कनाडा के संबंध अच्छे बने रहें. यह कनाडा के लिए बढ़िया मौका है. कनाडा में नए नेतृत्व ने जो तरीका अपनाया, यह काफी अच्छा और समझदारी वाला है. दोनों देशों का भविष्य साथ में है और साथ में ही आगे बढ़ेगा. हम जब यहां के लोगों से India के विकास के बारे में चर्चा करते हैं, तो कभी-कभी वे कहते हैं कि अगर ऐसा है तो यहां क्यों आए. इस पर हम बताते हैं कि यह विकास पहले नहीं था. पिछले 10 साल में India जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है, उसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
रोहन सांखे ने कहा, “मेरा मानना है कि यहां नेतृत्व में बदलाव ने उन्हें अतीत को भूलने और नए सिरे से रिश्तों की शुरुआत करने का एक शानदार अवसर दिया है. कनाडा के नए नेतृत्व द्वारा अपनाया गया दृष्टिकोण बहुत ही विचारशील और परिपक्व है. साथ ही, India ने भी गरिमा और परिपक्वता के साथ प्रतिक्रिया दी.”
वहीं, अलबर्टा प्रांत के विधानमंडल में कैलगरी-फाल्कनरिज के पूर्व विधायक देविंदर तूर ने भारत-कनाडा संबंधों पर कहा, “दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं, हालांकि बीच में कुछ उतार-चढ़ाव भी आए. अगर पिछले दो-तीन सालों का रिकॉर्ड देखें तो कनाडा के इतिहास में India से सबसे ज्यादा आप्रवासन हुआ है. जी-7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के Prime Minister ने यूक्रेन के President, भारतीय Prime Minister Narendra Modi और मैक्सिको के President को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया.” India की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज India जापान को पछाड़ कर दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर India पर है.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 14 से 16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे. वह 16-17 जून को कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा जाएंगे और अंत में 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा के साथ उनकी पांच दिवसीय यात्रा का समापन होगा.
–
एएसएच/एकेजे