‘इंडी गठबंधन टूट चुका है, बस ऐलान बाकी’ : राजू वाघमारे

मुंबई, 11 दिसंबर . शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने ‘इंडिया’ ब्लॉक में चल रही दरार की खबरों पर बुधवार को कहा कि यह गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है. उन्होंने “कांग्रेस पार्टी के पतन” के लिए उसके शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार बताया.

राजू वाघमारे ने से कहा, “ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने की बात कही है. लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी का समर्थन कर रहे हैं. इंडी गठबंधन का जो बड़ा हिस्सा है कांग्रेस, उसके बारे न कोई बात कर रहा है, न ही विश्वास जता रहा है. इंडी गठबंधन पूरी तरह से अंदर से टूट चुका है. सिर्फ उसकी घोषणा करनी बाकी है. इस गठबंधन का शरीर श्मशान घाट पहुंच चुका है. इसे जलाना बाकी है.”

शिवसेना नेता ने कहा कि कांग्रेस खत्म होने के रास्ते पर चल रही है. इसका कारण कांग्रेस नेतृत्व है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अगले 25 साल सत्ता में नहीं आ सकती. कांग्रेस का इतिहास है कि जहां भी वह 10-15 साल तक सत्ता में नहीं आई, वहां वह वापसी कर नहीं सकती.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र कांग्रेस का जो नेतृत्व है, उसमें बालासाहेब थोराट और वर्षा गायकवाड़ जैसे चोर लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से बेच दिया है. आज महाराष्ट्र के कई जिलों में कांग्रेस को इन लोगों ने कैंडिडेट खड़ा नहीं करने दिया. तो यहां तो कांग्रेस खत्म हो गई है. वही हाल पूरे देश में है. कांग्रेस नेतृत्व इसी तरह गुमराह हो गया है. कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं के साथ कनेक्शन टूट चुका है. कांग्रेस नेतृत्व अपनी ही धुन में मग्न है. इसलिए एक बड़ी और अच्छी पार्टी विनाश के मोड में जा रही है. कांग्रेस नेतृत्व उसको संभाल नहीं पा रही है.”

कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए राजू वाघमारे ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्र हो चुकी है. उनके ख्याल अब पुराने हैं. इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह के ख्यालात उनकी बढ़ती उम्र के साथ-साथ नए युवकों के साथ हैं. वे आधुनिक ख्यालातों से पार्टी चला रहे हैं. वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे अभी आउटडेटेड हैं. राहुल गांधी का भी ध्यान पार्टी पर नहीं है. इसके बाद पार्टी को कौन संभालेगा. जो नेता केंद्र में बैठे हैं, उनका नीचे के कार्यकर्ताओं से कोई संपर्क नहीं है. इसलिए मैंने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. बीच के लोग पार्टी को बेच रहे हैं. मेरे जैसा व्यक्ति जो 35 साल से पार्टी के साथ था, वह कहां जाएगा. कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और नेताओं का घर भरा पड़ा है.”

पीएसएम/एकेजे