5वां टेस्ट : आकाश दीप अर्धशतक लगाकर आउट, जायसवाल शतक के करीब, लंच तक भारत का स्कोर-189/3

लंदन, 2 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले ‘द ओवल’ टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में बेहतरीन खेल दिखाया. इस सत्र के हीरो रहे आकाश दीप, जिन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल किया और शानदार अर्धशतक लगाया. वह लंच से ठीक पहले 66 रन की पारी खेल आउट हुए. भारत ने लंच तक 3 विकेट खोकर 189 रन बना लिए हैं. फिलहाल भारत की कुल बढ़त 166 रन हो चुकी है.

भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी. आकाश दीप ने दिन की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण शुरु किया और टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला पहला अर्धशतक पूरा किया. आकाश 94 गेंद पर 12 चौके की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी की.

यशस्वी जायसवाल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने शतक के करीब हैं. जायसवाल ने 106 गेंद में 2 छक्के और 10 चौके की मदद से 85 रन की पारी खेली है. वह दौरे के अपने दूसरे शतक से सिर्फ 15 रन दूर हैं. उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच फिलहाल 12 रन की साझेदारी हुई है.

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे.

भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी थी. सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए थे. गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल की थी.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 1-2 से पीछे है. अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर रहेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने प्रीमियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना खेल रही है. वहीं इंग्लैंड टीम भी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे सितारों के बगैर खेल रही है.

पीएके/एएस