![]()
New Delhi, 4 नवंबर . संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के Union Minister किरेन रिजिजू ने New Delhi के मानेकशॉ सेंटर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर यंग लीडर्स फोरम 2025 को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं से एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया.
भारतीय सेना ने सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसका थीम ‘वीर युवा: India की राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’ था.
कार्यक्रम में देशभर से युवा नेता, एनसीसी कैडेट, इनोवेटर्स और रक्षा कर्मी शामिल हुए. यह कार्यक्रम आगामी चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2025 की शुरुआत का हिस्सा था.
कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और संसद सदस्य तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए.
रिजिजू ने कहा कि Prime Minister के ‘विकसित India 2047’ के सपने को पूरा करने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने बताया कि India की 7 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत आर्थिक बढ़ोतरी देश की ताकत और संभावनाओं को दिखाती है.
रिजिजू ने India के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और मेजर बॉब खाथिंग को याद करते हुए युवाओं से कहा कि वे अनुशासित, देशभक्त और शारीरिक रूप से फिट रहें, ठीक वैसे ही जैसे हमारी सेना के जवान होते हैं.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि India के डेमोग्राफिक डिविडेंड को बोझ बनने से बचाने के लिए इसे असरदार तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
जनरल द्विवेदी ने युद्ध के बदलते स्वरूप पर अपनी बात दोहराई. उन्होंने जरूरी बौद्धिक और टेक्नोलॉजिकल तैयारी पर जोर दिया.
इस फोरम ने India के भविष्य के निर्माता और रक्षक दोनों के रूप में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया.
–
पीएसके/डीकेपी