Wednesday , 29 March 2023

इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार:ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन का टारगेट 76 मिनट में हासिल कर लिया, 9 विकेट से जीते

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को 9 विकेट से हरा दिया. भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट में ही हासिल कर लिया है. ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेली.

इस जीत से कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की. सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद Ahmedabad के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था, हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें एकबारगी जगा दीं. भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं. बॉल बदलने से पहले कंगारुओं ने महज 13 रन ही बनाए थे. बॉल बदलने के 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डाले. मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की बॉल पर चौका जमाकर टीम को जिमाया. ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे.

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई. भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था.

Check Also

सुप्रीम कोर्ट: समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने की मांग पर केंद्र ने जताया विरोध

नई दिल्ली New Delhi . समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर केंद्र …