New Delhi, 19 अगस्त . भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए India का पहला 70 मीटर लंबा रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किया है. यह जानकारी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए साझा की.
राज्य मंत्री बिट्टू ने एक्स हैंडल पर लिखा, “बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी ने रेलवे ट्रैक्स के बीच India के पहले 70 मीटर लंबे सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किया है. यह कदम ग्रीन और सस्टेनेबल रेल ट्रांसपोर्ट की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने बताया कि इस सोलर पैनल सिस्टम में कुल 28 पैनल लगाए गए हैं, जिनकी क्षमता 15 किलोवाट पीक है.
इससे पहले यह जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी गई थी.
इस बीच, India ने सौर पीवी मॉड्यूल के लिए स्वीकृत मॉडल और निर्माताओं की सूची (एएलएमएम) के तहत 100 गीगावट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त कर ली है. यह उपलब्धि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की राष्ट्रीय परिकल्पना और क्लीन एनर्जी उपयोग की दिशा में परिवर्तन की वैश्विक अनिवार्यता के तहत एक मजबूत और आत्मनिर्भर सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के निर्माण में देश की तीव्र प्रगति को दर्शाती है.
Union Minister प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एएलएमएम के तहत 100 गीगावट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता प्राप्त करने के साथ India ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 11 वर्ष पहले 2014 में केवल 2.3 गीगावाट दर्ज की गई थी, जो कि एक महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है.”
Union Minister जोशी ने इस उपलब्धि का श्रेय Prime Minister मोदी को देते हुए कहा था कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल के लिए पीएलआई योजना जैसी परिवर्तनकारी पहलों से प्रेरित होकर हम एक मजबूत, आत्मनिर्भर सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं.
–
एसकेटी/