भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अप्रैल-दिसंबर में 6 प्रतिशत बढ़कर 602 अरब डॉलर रहा

नई दिल्ली, 15 जनवरी . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में भारत का कुल वस्तु एवं सेवा निर्यात 6.03 प्रतिशत बढ़कर 602.64 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 568.36 अरब डॉलर था.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान वस्तु निर्यात का संचयी मूल्य 321.71 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान यह 316.65 अरब डॉलर था, जो 1.6 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दिखाता है.

दिसंबर 2024 में भारत का कुल वस्तु और सेवाओं का निर्यात 70.67 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो दिसंबर 2023 की तुलना में 0.92 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इस महीने के लिए कुल वस्तु और सेवाओं का आयात 77.44 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक है.

बीते महीने वस्तु निर्यात में सबसे अधिक हिस्सेदारी इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, इंजीनियरिंग गुड्स, चावल, सभी प्रकार के रेडीमेड गारमेंट्स और हथकरघा उत्पादों की रही.

इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात दिसंबर 2023 के आंकड़े 2.65 अरब डॉलर से 35.11 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 3.58 अरब डॉलर हो गया.

इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात दिसंबर 2023 के 10.01 अरब डॉलर के मुकाबले 8.35 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 10.84 अरब डॉलर हो गया है.

चावल का निर्यात दिसंबर 2023 में 0.87 अरब डॉलर था, जो दिसंबर 2024 में 64.03 प्रतिशत बढ़कर 1.43 अरब डॉलर हो गया है.

रेडी-मेड गारमेंट्स का निर्यात दिसंबर 2023 के आंकड़े 1.30 अरब डॉलर से 12.89 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 1.46 अरब डॉलर हो गया.

सूती धागे, कपड़े और हथकरघा उत्पादों का निर्यात दिसंबर 2023 के स्तर 0.94 अरब डॉलर से 11.98 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 1.05 अरब डॉलर हो गया.

दिसंबर 2024 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात का मूल्य 33.09 अरब डॉलर था, जो दिसंबर 2023 में 31.50 बिलियन डॉलर की तुलना में 5.05 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है.

अप्रैल-दिसंबर 2024 में संचयी गैर-पेट्रोलियम निर्यात का मूल्य 272.70 अरब डॉलर रहा है, जो अप्रैल-दिसंबर 2023 के 254.74 अरब डॉलर की तुलना में 7.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

गैर-पेट्रोलियम, नॉन-जेम और आभूषण निर्यात में दिसंबर 2023 के 28.60 अरब डॉलर से 8.25 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 30.96 अरब डॉलर हो गया है.

दिसंबर 2024 में 32.66 अरब डॉलर के मूल्य की सेवाओं का निर्यात हुआ है, जोकि पिछले वर्ष समान अवधि में 31.63 अरब डॉलर था. सेवाओं का आयात दिसंबर 2024 में बढ़कर 17.50 अरब डॉलर हो गया है. यह आंकड़ा दिसंबर 2023 में 15.63 अरब डॉलर था.

एबीएस/