Mumbai , 1 अगस्त . शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी देश की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बता रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली है. हमारी अर्थव्यवस्था न केवल जीवंत है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ रही है. यह एक वाइब्रेंट इकोनॉमी है. जैसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था विश्व में शीर्ष पर है, वैसे ही भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत बन रही है. इसलिए ‘डेड इकोनॉमी’ कहना सरासर गलत और भ्रामक है.
बिहार एसआईआर पर उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिनके नाम जोड़ने या हटाने हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम हटाए जा रहे हैं. पूरी सूची तैयार हो गई है और इस सप्ताह के अंत तक इसे सार्वजनिक किया जाएगा. कोई भी मतदाता यदि चाहे तो ब्लॉक लेवल एजेंट (बीएलए) या कलेक्टर ऑफिस जाकर अपने नाम की पुष्टि या सुधार कर सकता है. यह पारदर्शिता के लिए एक अहम कदम है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटाकर उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर कृष्णा हेगड़े ने कहा कि मंत्रालयों में जो बदलाव हुआ है, वह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे कार्रवाई नहीं कहा जा सकता. खेल मंत्री को कृषि मंत्रालय दिया गया है और कृषि मंत्री को खेल मंत्रालय सौंपा गया है. यह मंत्रिमंडल के भीतर जिम्मेदारियों का सामान्य बंटवारा है. अजित पवार ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के विभागों में यह बदलाव किया है, जो प्रशासनिक जरूरतों और संतुलन के तहत किया गया है.
महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस के एक पूर्व अफसर महबूब मुजावर ने मालेगांव धमाके में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उनका कहना है कि मालेगांव धमाका मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को फंसाने और उन्हें अरेस्ट करने का आदेश मिला था. उनके इस दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कृष्णा हेगड़े ने कहा कि महबूब मुजावर का बयान चौंकाने वाला है और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.
उन्होंने जो कहा, उसका सीधा अर्थ है कि कांग्रेस पार्टी, उसके नेता और यूपीए सरकार ने आरएसएस, मोहन भागवत और हिंदुत्व से जुड़े संगठनों जैसे बीजेपी, शिवसेना, अभिनव भारत, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की छवि खराब करने का प्रयास किया. कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ और ‘हिंदू टेरर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जानबूझकर एक विचारधारा को बदनाम करने की कोशिश की, जो निंदनीय है.
–
एकेएस/एएस