New Delhi, 14 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ताजा अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में India की जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. उन्होंने इसे ‘मोदीनॉमिक्स’ का कमाल करार दिया.
गौरव वल्लभ ने कहा कि चुनौतीपूर्ण भू-Political परिस्थितियों के बावजूद India एकमात्र ऐसा देश है, जहां जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत और मुद्रास्फीति दर मात्र 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
उन्होंने इसका श्रेय केंद्र Government के लगातार आर्थिक सुधारों, महिलाओं के सशक्तीकरण, बैंक खातों के माध्यम से वित्तीय समावेशन, मुद्रा लोन के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को दिया. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप India दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एकमात्र देश बन गया है, जो उच्च विकास दर और कम मुद्रास्फीति के साथ आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) Government पर महिलाओं की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाया.
उन्होंने दुर्गापुर सहित अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एक ही नारा गूंज रहा है, ‘टीएमसी से बेटियों को बचाओ.’ वहीं ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी रहती हैं. ममता बनर्जी पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों के पक्ष में खड़ी होती हैं, जिससे बंगाल की महिलाओं में असुरक्षा बढ़ रही है.
वल्लभ ने कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका कर्नाटक में योगदान केवल उनके पिता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कारण है. कर्नाटक की कांग्रेस प्रियांक को गंभीरता से नहीं लेती और उनका ज्ञान केवल उनके पिता की छत्रछाया तक सीमित है.
गौरव वल्लभ ने भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सकारात्मक और सुदृढ़ व्यापारिक संबंध लोगों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को दर्शाते हैं. भविष्य में दोनों देश ऐसे निर्णय लेंगे, जो आपसी व्यापार के लिए लाभकारी होंगे.
–
एकेएस/एबीएम