भारत का विकास नहीं रुकेगा, आतंकवादियों को दिया जाएगा माकूल जवाब: अनिल राजभर

Lucknow, 13 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को साफ तौर पर आतंकी हमला बताया. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष को इस गंभीर मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

अनिल राजभर ने से कहा, “यह बिल्कुल आतंकवादी घटना है. विपक्ष को इस पर राजनीति करने या कोई बहाना ढूंढने की जरूरत नहीं है. यह सीमा लांघने वाला मामला है. देश तेजी से आगे बढ़ रही है. आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम रख रहा है. यह घटना इस बात का सबूत है कि India के विकास को रोकने के लिए आतंकी सोच रखने वाले लोग किस हद तक जा सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि जब India विश्व मंच पर अपनी ताकत और क्षमता दिखा रहा है, तब इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि कुछ ताकतें देश की प्रगति से घबरा रही हैं. राजभर ने कहा कि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. India आज पहले से ज्यादा मजबूत है. ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि देश विकास के रास्ते पर किसी भी कीमत पर रुकने वाला नहीं.

अनिल राजभर ने समाज में फैल रही विचारधारा की विषाक्तता पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “हम मांग करते हैं कि जिन संस्थानों में इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर कोई अज्ञानी व्यक्ति ऐसा कुछ कर दे, तो उसे किसी हद तक समझाया जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षित वर्ग के दिमाग में ऐसी India विरोधी मानसिकता कैसे घुस गई?”

अनिल राजभर ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि India का विकास रुक नहीं सकता और जो भी ताकत इसे रोकना चाहती है, उन्हें माकूल जवाब मिलेगा.

वीकेयू/वीसी