नई दिल्ली, 21 अप्रैल . लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और चुनाव आयोग को मतदाता सूची में हुई अनियमितताओं का जवाब देना चाहिए.
उदित राज ने कहा कि, “सच्चाई यह है कि महाराष्ट्र में महज पांच महीने में 36 लाख मतदाता मतदाता सूची में जुड़ गए. आमतौर पर इतने मतदाता पांच साल में भी नहीं जुड़ते. चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये मतदाता कैसे और कहां से आए. इसके अलावा, मतदान खत्म होने के बाद अगली सुबह तक 65 लाख वोट कैसे बढ़ गए? हरियाणा में भी ऐसी ही अनियमितताएं देखने को मिलीं. यह लोकतंत्र का सवाल है, और चुनाव आयोग को जवाब देना होगा.”
उदित राज ने आगे कहा कि दुनिया भर की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारत में लोकतंत्र के कमजोर होने की बात कह रही हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सही करार दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है. वे संविधान और लोकतंत्र के हित में बोल रहे हैं. भारत में क्या हो रहा है, यह दुनिया जानती है.”
इस बीच, उदित राज ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की ओर से दिए गए बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, जैसा बीजेपी नेता करते हैं. क्या सुप्रीम कोर्ट से संसद बड़ी है? सुप्रीम कोर्ट का काम संविधान की व्याख्या करना है. अगर वह यह नहीं कर सकता, तो उसका क्या महत्व है? बीजेपी तानाशाही और पाखंड के सहारे सरकार चला रही है.”
उदित राज ने आगे कहा, “लोकतंत्र खत्म हो चुका है. मजदूर, किसान, और आम जनता परेशान है. बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. सरकार केवल तानाशाही के दम पर चल रही है. अब जनता को खड़ा होना होगा. राहुल गांधी सिर्फ सच्चाई सामने ला रहे हैं.”
–
एकेएस/