नई दिल्ली, 14 मई . भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने बुधवार को देश की रक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को लेकर अहम बयान दिए. उन्होंने कहा कि भारत ने एयर डिफेंस के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है और चार दिन के भीतर पाकिस्तान पर निर्णायक जीत हासिल कर दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है.
समाचार एजेंसी से बुधवार को बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पूरा विश्व अब भारत को एक नए नजरिए से देख रहा है. जो पश्चिमी देशों का ‘सो-कॉल्ड बैलेंस’ था, वह इस युद्ध ने पूरी तरह से बदल दिया है. हमारे 90 प्रतिशत हथियार मेड इन इंडिया हैं, सिवाय एस-400 के. अब हम एस-400 का भी रूस के साथ मिलकर भारत में ही निर्माण करने जा रहे हैं. यह भारत की आंतरिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का परिचायक है.
उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत अब पूरी दुनिया देख चुकी है और यही कारण है कि कई देश अब इसे खरीदना चाहते हैं. यह भारत की रक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पाकिस्तान से भारतीय जवान की सकुशल वापसी पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीय सेना के दबाव के कारण पाकिस्तान को जवान को वापस लौटाना पड़ा. पाकिस्तान अब किसी भी हाल में हालात को बिगाड़ना नहीं चाहता और यही हमारी कूटनीतिक और सैन्य शक्ति का प्रमाण है.
तुर्की द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने पर भारत में व्यापारी और आम जनता द्वारा किए जा रहे बहिष्कार पर अजय आलोक ने कहा कि जब देश में भावना जागती है, तो पूरा देश उसके साथ खड़ा होता है. कोई क्यों उस देश में पर्यटन करेगा या व्यापार करेगा, जो आतंकियों के समर्थन में खड़ा हो? भारतीयों ने स्वयं निर्णय लिया है कि तुर्की से सामान नहीं मंगवाएंगे. इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. तुर्की को समझना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ खड़े होने का क्या परिणाम हो सकता है. भारत ने तो तुर्की की मदद की थी जब वह भूकंप की मार झेल रहा था, लेकिन तुर्की का यह रवैया भारतीयों को मंजूर नहीं.
इसके अलावा, अजय आलोक ने भारत की अर्थव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत में महंगाई एकल अंक (सिंगल डिजिट) में है और विकास दर दहाई (डबल डिजिट) में पहुंच रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है, जो 2015 से लागू की गई थी. आज उनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था को पूरा विश्व देख रहा है.
–
पीएसके/जीकेटी