भारत की बेटियां हर क्षेत्र में गढ़ रहीं सफलता के नए कीर्तिमान: राज्यपाल संतोष गंगवार

जमशेदपुर, 19 नवंबर . Jharkhand के Governor सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि बेटियों की शिक्षा किसी भी समाज की वास्तविक और समावेशी प्रगति का सबसे बड़ा संबल है. वह Wednesday को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. समारोह में उन्होंने 25 छात्राओं को गोल्ड मेडल और 17 रैंक होल्डर्स को सम्मानित किया. इस दौरान लगभग एक हजार छात्रों को डिग्रियां और उपाधियां प्रदान की गईं.

Governor संतोष कुमार गंगवार ने उपाधि और डिग्री पाने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने विश्वविद्यालय की यात्रा को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि एक इंटरमीडिएट कॉलेज से पूर्ण विश्वविद्यालय बनने तक संस्थान ने महिला शिक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन की महत्वपूर्ण कहानी लिखी है.

Governor ने यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय की पूर्व छात्राएं शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, उद्यमिता, कला और खेल जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान मजबूत कर चुकी हैं. उन्होंने संबोधन में केंद्र Government की ओर से संचालित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, कौशल विकास, महिला उद्यमिता और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन अभियानों के सकारात्मक परिणाम आज पूरे देश में दिखाई दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि India की बेटियां वैश्विक मंचों पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं और Jharkhand की बेटियां भी उपलब्धियों की इस यात्रा में कदमताल कर रही हैं. Governor ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का अवसर नहीं, बल्कि जीवन की एक नई यात्रा की शुरुआत है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि चाहे वे शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, उद्योग या सामाजिक सेवा जैसे किसी भी क्षेत्र में जाएं, उनकी सफलता मानवीय संवेदनाओं, नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारियों से प्रेरित होनी चाहिए.

Governor ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या लड़कों से अधिक रही है, जो Jharkhand की उभरती नारी-शक्ति का स्पष्ट संकेत है. उन्होंने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर महिला शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए तेजी से प्रयास करने का आह्वान किया.

एसएनसी/डीकेपी