जम्मू, 24 जून . भारतीय जनता पार्टी के नेता और जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता विक्रम मल्होत्रा ने Tuesday को Pakistan के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के हालिया बयानों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को न तो Pakistan में और न ही वैश्विक मंच पर गंभीरता से लिया जाता है.
विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि जब तक Pakistan आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.
विक्रम मल्होत्रा ने से बातचीत में कहा, “Pakistan के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयानों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है. उनके बयान अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए होते हैं. जब India ने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का फैसला किया, तो Pakistan की Government और सैन्य प्रतिष्ठान ने social media पर India का मजाक उड़ाया और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन, बाद में Pakistan ने India को तीन पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई. यह दर्शाता है कि यह मुद्दा उनके लिए कितना गंभीर है.”
विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “Pakistan का दावा कि सिंधु जल समझौते का निलंबन उन्हें प्रभावित नहीं करता, खोखला है. उनके तीन पत्र इसकी गंभीरता को दर्शाते हैं. यह निलंबन Pakistan के आम नागरिकों, विशेष रूप से किसानों को प्रभावित करेगा, क्योंकि उनकी 80 प्रतिशत कृषि भूमि की सिंचाई इन नदियों पर निर्भर है. लेकिन India का रुख स्पष्ट है कि आतंकवाद और व्यापार, खून और पानी एक साथ नहीं चल सकते.”
उन्होंने आगे कहा कि India का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ Prime Minister मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ एक ऐसा अभियान है, जो केवल स्थगित हुआ है. अगर Pakistan की ओर से कोई गुस्ताखी हुई तो हमारी सेना मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. India ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह साबित किया है कि Pakistan आतंकवाद को बढ़ावा देता है. पहलगाम जैसे हमलों में Pakistan की सैन्य प्रतिष्ठान की संलिप्तता जगजाहिर है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इसकी स्पष्टता है. India ने वैश्विक मंचों पर Pakistan को अलग-थलग कर दिया है. हमारी Government आंतकवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है.
–
एकेएस/जीकेटी