दुबई, 2 मार्च . भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच को देखने दुबई पहुंचे भारतीयों ने टीम इंडिया के प्रति अपना जबरदस्त समर्थन व्यक्त किया है और भारतीय टीम की जीत की कामना की है.
एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने ‘ ’ से कहा, ”आज विराट कोहली के लिए खास दिन है और मैं चाहता हूं कि वो शतक बनाएं. भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में मैंने भारतीय राष्ट्रगान गाया था जो काफी वायरल हुआ था. भारतीय प्रशंसकों ने मुझे काफी समर्थन दिया था.”
बेंगलुरु से दुबई आये एक प्रशंसक सुकुमार ने कहा, ”आज विराट कोहली अपना 300वां मैच खेलेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह शतक बनाएंगे. ” सुकुमार ने अपनी ड्रेस इस मैच के लिए तिरंगे के रंग में पहनी है.
मुंबई से आयी शामली दत्त बहुत उत्साहित नजर आ रही थीं. उन्होंने,”मुझे बचपन से ही क्रिकेट का बड़ा शौक है. मैं रोहित, विराट और हार्दिक पांड्या की बहुत बड़ी फैन हूं.”
एक अन्य युवा प्रशंसक ने कहा, ”मैं इस मैच को लेकर काफी रोमांचित हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि भारत इस मुकाबले को जीते.”
प्रशंसकों ने तिरंगा हाथ में लिए हुए ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाए और भारतीय टीम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया.
–
आरआर/