Mumbai , 10 सितंबर . महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने नेपाल में चल रहे तख्तापलट जैसे हालात और विरोध प्रदर्शनों के बीच कहा ऐसी आपात स्थितियों में महाराष्ट्र सरकार और Government of India हमेशा सक्रिय भूमिका निभाती रही है. नेपाल में हमारे नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षित निकासी और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए दोनों स्तरों पर समन्वित प्रयास होते हैं. हमारी ओर से सभी से अपील यह है कि घबराने की किसी को जरूरत नहीं है. वे सरकार के साथ संपर्क में रहें, हम लोग अच्छे से सहायता करेंगे.
बता दें कि भारत की विदेश मंत्रालय ने भी नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
सीआईआई के कार्यक्रम में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत का दीर्घकालिक विजन, विशेष रूप से 2047 तक विकसित भारत के मिशन के तहत, महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ गई है, जो एक सकारात्मक बदलाव है. यह जागरूकता बनाए रखना और मजबूत करना आवश्यक है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, सस्ता और प्रभावी बनाया जा सके.
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा कि हम सभी उन्हें अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. वे महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. हम लोग उनके साथ काम करते थे, महाराष्ट्र के राज्यपाल देश के उपराष्ट्रपति बने हैं तो यह हमारे लिए भी गौरव की बात है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई. संसद में एक सांसद के रूप में उनका कार्य, साथ ही विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में उनकी उल्लेखनीय सेवाएं, अनुकरणीय रही हैं. मुझे विश्वास है कि आपके अनुभव और दूरदर्शी मार्गदर्शन से राज्यसभा की प्रतिष्ठा निश्चित रूप से बढ़ेगी. एक बार फिर, इस महत्वपूर्ण दायित्व पर आपके निर्वाचन के लिए मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.”
–
डीकेएम/जीकेटी