![]()
New Delhi, 1 नवंबर . सऊदी अरब में एक भारतीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. Jharkhand के विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में Police की गोली लगने से मौत हो गई. अरब Police और स्मग्लरों के बीच गोलीबारी हो रही थी. इसी दौरान विजय को गोली लग गई.
विजय महतो Jharkhand के गिरिडीह जिले में डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के निवासी थे, जो अरब में हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने उन्हें कुछ सामग्री लेने के लिए भेजा था.
विजय सामान लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान वहां पर Police स्मगलरों को पकड़ने के लिए फायरिंग कर रही थी. फायरिंग के दौरान एक गोली उन्हें लग गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.
विजय ने अपनी पत्नी को एक वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी. इसमें उन्होंने बताया कि Police किसी और पर फायरिंग कर रही थी, तभी गलती से गोली उन्हें लग गई. इस मामले में विधायक जयराम कुमार महतो ने भारतीय दूतावास, Jharkhand के Governor और गिरिडीह के डीसी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
उन्होंने मृतक के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द India लाने की व्यवस्था करने और पीड़ित परिवार के लिए कानूनी और वित्तीय मदद की अपील की है.
दूसरी ओर, इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. विजय अपने पीछे 5 और 3 साल के दो छोटे बच्चों को छोड़कर चले गए.
दूसरी ओर Jharkhand के तीन जिलों से 48 मजदूरों के ट्यूनिशिया में फंसे होने की जानकारी सामने आई है. मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने मदद का निर्देश दिया है. मजदूरों ने वीडियो जारी कर मदद मांगी थी.
ट्यूनिशिया में फंसे मजदूरों ने दावा किया है कि उन्हें चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. मजदूरों ने यह भी कहा है कि उनसे ओवरटाइम करवाया जा रहा है.
हालांकि, मामले की जानकारी Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन को मिल गई है. उन्होंने उचित कार्रवाई कर मजदूरों की मदद का निर्देश दिया है. वहीं, ट्यूनिशिया में भारतीय एंबेसी से भी मदद की अपील की है.
–
केके/एबीएम