भारत को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे भारतीय युवा : पीयूष गोयल

New Delhi, 28 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Friday को फिक्की की 98वीं सालगिरह के अवसर पर India की आत्मनिर्भरता, इनोवेशन और यूथ-ड्रिवन ग्रोथ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. फिक्की को India के स्वतंत्रता संघर्ष और इंडस्ट्रियल शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री बॉडी की यात्रा India के खुद के आर्थिक विकास को दिखाती है.

उन्होंने कहा, “India अमृत काल में प्रवेश कर रहा है, इसी के साथ हमारा सामूहिक मिशन एक आत्मनिर्भर, प्रतिस्पर्धी और फ्यूचर-रेडी India के निर्माण के साथ स्पष्ट है, जिसे इनोवेशन, देश की युवा शक्ति और ग्लोबल लीडरशिप से सपोर्ट मिल रहा है.”

Union Minister गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भरता विजन की India में गहरी सभ्यतागत जड़ें हैं, जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन से मिलती हैं.

उन्होंने कहा कि इस विरासत को आज की उम्मीदों से जोड़ते हुए India का संविधान 140 करोड़ नागरिकों को उनकी किस्मत खुद बनाने के संकल्प के साथ सशक्त करता है.

India की मैन्युफैक्चरिंग बढ़त पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल कंपनियों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है और वे 100 अरब डॉलर के निवेश की योजनाएं बना रही हैं.

Union Minister गोयल ने प्रोटेक्शनिस्ट माइंडसेट से अलग प्रतिस्पर्धी, इनोवेशन और हाई-क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को अपनाने की जरूरत पर बल दिया.

Union Minister ने पीएम Narendra Modi की आर्थिक विकास, देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को पॉलिसी निर्माण के केंद्र में रखने की अप्रोच पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एक अच्छी अर्थव्यवस्था का मतलब एक अच्छी राजनीति से होता है.”

उन्होंने कहा, “India मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है.”

Union Minister गोयल के अनुसार, “हम अपने भविष्य को बनाने में आर्किटेक्ट की भूमिका में खुद ही हैं और यह सोच ही India को नया India बनाने की ओर गाइड करती है.”

उन्होंने मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क की जरूरत पर बल दिया और कहा कि Government की नई आरएंडडी और इनोवेशन फंड स्कीम प्राइवेट-सेक्टर की भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी.

यह बताते हुए कि India में चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है Union Minister ने कहा, “India के युवा एडवांड टेक टूल्स को तेजी से इंटीग्रेट कर रहे हैं और India को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे हैं.”

एसकेटी/