बीजिंग, 1 अगस्त . हाल ही में 12 सदस्यों से गठित भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल ने दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के साहित्य व कला भवन की यात्रा की और स्थानीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि में भाग लिया.
प्रतिनिधि मंडल ने युन्नान साहित्य व कला भवन की विभिन्न प्रदर्शनी हॉल देखा. उन्होंने युन्नान की अल्पसंख्यक जातियों के इतिहास, आधुनिक साहित्य आदि की जानकारी ली. संगीत हॉल में कुछ भारतीय युवा प्रतिनिधियों ने चीनी अल्पसंख्यक जातियों का संगीत वाद्य बजाया.
लोककला प्रदर्शनी हॉल में प्रतिनिधि मंडल ने युन्नान की विशिष्ट अमूर्त विरासतों का लुत्फ उठाया. थिएटर हॉल में युन्नान प्रांत के नृत्य कलाकार संघ की उपाध्यक्ष क्वो लिछुएं ने युन्नान की अल्पसंख्यक जातियों के नृत्य के विकास की स्थिति का परिचय दिया.
युन्नान के कलाकारों ने स्थल पर रंग-बिरंगे अल्पसंख्यक नृत्यों का प्रदर्शन किया. निमंत्रण पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल के कुछ सदस्यों ने भी मंच पर जाकर भारतीय नृत्य का प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का समान विचार है कि इस यात्रा से युन्नान यहां तक कि चीन के बारे में उनकी समझ व पसंद और गहरी हो गई है. ऐसी गतिविधि चीन और भारत के युवाओं के बीच मित्रता व सहयोग के सेतु की भूमिका निभाती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/