भारतीय युवा कला प्रतिनिधि मंडल ने चीन के युन्नान प्रांत की यात्रा की

बीजिंग, 1 अगस्त . हाल ही में कोलकता स्थित चीनी कांसुलेट जनरल द्वारा आयोजित भारतीय युवा कला प्रतिनिधि मंडल ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की एक सप्ताह की यात्रा की.

यात्रा के दौरान भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल ने युन्नान विश्वविद्यालय, युन्नान मिनचु विश्वविद्यालय, युन्नान कला कॉलेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ चीनी व भारतीय कला, अंतरराष्ट्रीय चीनी भाषा प्रशिक्षण आदि मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि यह यात्रा चीन को गहराई से जानने का मौका है और वे चीनी दोस्तों की भारत-यात्रा का स्वागत भी करते हैं. दोनों पक्षों का समान विचार है कि युन्नान और भारतीय उच्च शिक्षा संस्थाओं के बीच शैक्षिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और वे पारस्परिक सहयोग आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रखेंगे.

आदान-प्रदान में दोनों पक्षों के कलाकारों ने चीन और भारत के प्राचीन नृत्य तथा गीतों का प्रदर्शन किया. भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने ‘डायनेमिक युन्नान’ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और चीनी परंपरागत संस्कृति का अनुभव भी किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/