Bengaluru, 30 अगस्त . भारतीय महिला हॉकी टीम महिला एशिया कप के लिए Saturday को चीन के हांग्जो रवाना हो गई. 20 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व सलीमा टेटे कर रही हैं. टेटे ने हॉकी विश्व कप 2026 में जगह पक्की करने के उद्देश्य से एशिया कप जीतने का लक्ष्य रखा है.
सलीमा ने कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे लिए अगले साल होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में जगह बनाने का अवसर है. हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमारी पहली प्राथमिकता अपने पूल में शीर्ष पर रहना और सुपर फोर में पहुंचना है. वहां से, हम मैच दर मैच ट्रॉफी की ओर बढ़ेंगे.”
20 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. गोलकीपर बंसरी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम टीम में गहराई प्रदान करते हैं. रक्षा इकाई में निक्की प्रधान और उदिता जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं. इनका साथ युवा मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थौदम और इशिका चौधरी देंगी.
मिडफील्ड में नेहा, कप्तान सलीमा टेटे, लालरेम सियामी, शर्मिला देवी, सुनीता टोप्पो और वैष्णवी विट्ठल फाल्के जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं.
फॉरवर्ड में नवनीत कौर, संगीता कुमारी, मुमताज खान, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग और रुतजा दादासो पिसल हैं.
भारत को पूल बी में रखा गया है. ग्रुप की अन्य टीमें जापान, थाईलैंड और सिंगापुर हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी. उसके बाद 6 सितंबर को जापान के खिलाफ और फिर 8 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी.
भारत ने महिला एशिया कप दो बार जीता है, पहला 2004 में और फिर 2017 में. पिछले महिला एशिया कप में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर रही थी.
महिला एशिया कप 2025 का आयोजन चीन के हांग्जो शहर में 5 से 14 सितंबर तक होगा.
–
पीएके/एएस