केपटाउन . दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेंस टी20 विश्व कप में केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसकी ओपनर जावेरिया (8) दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गयी थीं.
मुनीबा अली (12) भी ज्यादा देर नहीं ठहर सकीं, लेकिन यहां से जिम्मेदारी पाकिस्तानी कप्तान बिस्मह मरूफ (नाबाद 68 रन, 55 गेंद, 7 चौके) ने अपने कंधों पर ली, तो आयशा नीसम (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर नाबाद 81 रन की साझेदारी की.
आखिरी स्लॉग ओवरों में भारतीय बॉलरों ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की, तो फील्डिंग में भी कैच टपकाए. नतीजा कोटे के 20 ओवरों में पाकिस्तान 4 विकेट खोकर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहा. जवाब में टीम इंडिया ने 6 बॉल शेष रहते तीन विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने (53 रन) अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने रिचा घोष के साथ 33 गेंदों पर 58 रनों की अविजित साझेदारी की. टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को केप टाउन पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा.
