भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे, मेरी शुभकामनाएं : मेधा कुलकर्णी

पुणे, 28 सितंबर . राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने Sunday को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत-Pakistan मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी.

से बातचीत में राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय टीम ने Pakistan के खिलाफ खेलने का फैसला किया है, अब केवल एक ही रास्ता है- जीत. मेरी ओर से भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan मैच को लेकर पूरे देश की अपेक्षा टीम इंडिया से यही है कि वे अच्छा खेलें और Pakistan को करारी शिकस्त दें.

Pakistan के Prime Minister द्वारा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में India को दुश्मन बताने पर मेधा कुलकर्णी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि Pakistan के नेताओं पर अब कोई भरोसा नहीं करेगा. उन्हें न अपनी जनता की चिंता है, न विश्व की. अगर वे अपनी जनता के लिए आटा और चावल का इंतजाम कर लें, तो वही उनके लिए काफी है.

उन्होंने कहा कि यूएन में उनकी बातों पर कोई यकीन नहीं करेगा. कुलकर्णी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए Pakistan के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह साफ है कि जो भी India से पंगा लेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा.” उन्होंने कहा कि Pakistan के Prime Minister कहीं भी कुछ भी बोलें, India पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. India से दुश्मनी करना उन्हें भारी पड़ेगा.

राज्यसभा सांसद ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हमारे प्रतिनिधिमंडल ने विश्व मंच पर साबित कर दिया है कि Pakistan आतंकवाद का गढ़ बन चुका है. पूरा विश्व आतंकवाद से नफरत करता है और इसके खात्मे के लिए India के साथ खड़ा है.”

बता दें कि भारत-Pakistan के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में पूजा-हवन किया गया. भारतीय फैंस का मानना है कि India आसानी से Pakistan पर जीत हासिल करेगा.

डीकेएम/एएस