जम्मू, 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच Dubai में एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.
BJP MP गुलाम अली खटाना ने से बातचीत में कहा, “भारतीय टीम ने एशिया कप में हिस्सा लिया, जिसके फाइनल में केवल दो टीमों को ही आना था. हमें उम्मीद है कि हमारी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.”
एशिया कप फाइनल को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. Sunday सुबह से ही देशभर के धार्मिक स्थलों में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है.
बता दें कि India ने एशिया कप 2025 में Pakistan के खिलाफ दो मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में इस टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसके बाद सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने Pakistan को 6 विकेट से हराया.
दूसरी ओर, Pakistan की टीम ने इस संस्करण में जिन दो मुकाबलों को गंवाया, वो दोनों ही मैच India के खिलाफ खेले गए थे.
14 सितंबर वाले मैच की तरह ही भारतीय टीम ने 21 सितंबर वाले मैच के बाद Pakistan के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. ऐसी पूरी संभावना है कि फाइनल मैच में भी यही देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच ‘नो हैंडशेक’ जारी रहेगा.
India ने एशिया कप 2025 में अब तक सभी 6 मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. फैंस को उम्मीद है कि India ही इस खिताबी मैच को अपने नाम करेगा. दोनों देशों के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पहली बार फाइनल खेला जा रहा है.
–
एफएम/