मुंबई, 11 मार्च . कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टरों में बिकवाली देखी गई.
सुबह करीब 9.35 बजे सेंसेक्स 371.74 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,743.43 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 104.25 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,356.05 पर था.
निफ्टी बैंक 349.75 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,867.05 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 567.80 अंक या 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,872.30 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 252.05 अंक या 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,946.10 पर था.
बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ्लिप-फ्लॉप टैरिफ पॉलिसी और इससे उत्पन्न अनिश्चितता ने अमेरिकी शेयर बाजारों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, “कल एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 2.6 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जो ट्रंप के टैरिफ और साल के अंत तक अमेरिका में मंदी की संभावना के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्थिति कैसे ठीक होती है.”
बाजार में चल रहे सुधार का एक महत्वपूर्ण परिणाम यह है कि भारत अब अमेरिका से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले एक महीने के दौरान, एसएंडपी 500 में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, निफ्टी में केवल 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉलर इंडेक्स ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के समय 109.3 से गिरकर अब 103.71 पर आ गया है.
इस बीच, सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, जोमैटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावरग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे. जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन टॉप गेनर्स रहे.
पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 2.08 प्रतिशत गिरकर 41,911.71 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.70 प्रतिशत गिरकर 5,614.56 पर और नैस्डैक 4.00 प्रतिशत गिरकर 17,468.32 पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में जापान, सोल, बैंकॉक, चीन, जकार्ता और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
–
एसकेटी/एएस