मुंबई, 6 जनवरी . भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई.
सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 247.50 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,470.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 60.25 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,065 पर कारोबार कर रहा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 678 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,302 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
निफ्टी बैंक 139.60 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,849.20 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 107.40 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,823.65 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 83.95 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,949.75 पर था.
बाजार के जानकारों के अनुसार, घरेलू स्तर पर दिसंबर माह के ऑटो आंकड़े यह संकेत देते हैं कि शहरी मांग में गिरावट की जो बात कही जा रही है, वह सही नहीं थी.
उन्होंने कहा, “इन घरेलू सेगमेंट में खरीदारी फिर से शुरू होगी, जिससे गिरावट पर बाजार को समर्थन मिलेगा.”
जानकारों ने कहा कि मौजूदा बाजार व्यवस्था को देखते हुए, व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे गिरावट पर खरीदारी पर विचार करें, जब तक कि सूचकांक 24,000 से ऊपर बना रहे. जोखिमों को मैनेज करने के लिए 23,800 को क्लोसिंग-बेसिस स्टॉप-लॉस के रूप में रखें.
सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
सेंसेक्स पैक में टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, जोमैटो और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, मारुति, एशियन पेंट्स और एसबीआई टॉप लूजर्स थे.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 42,732.13 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 5,942.50 पर और नैस्डैक 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 19,621.68 पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में केवल सोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था. जबकि जकार्ता, हांगकांग, बैंकॉक, चीन और जापान लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
जानकारों ने कहा, “एक्सटर्नल मैक्रो कंस्ट्रक्ट प्रतिकूल बना हुआ है, डॉलर इंडेक्स 109 पर है और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर यील्ड 4.62 प्रतिशत है. एफआईआई द्वारा यील्ड में गिरावट और डॉलर के स्थिर होने तक बिकवाली जारी रखने की संभावना है.”
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जनवरी को 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 820.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इस सप्ताह के लिए बाजार का रुख तीसरी तिमाही के नतीजों, कच्चे तेल की कीमत, एफआईआई और घरेलू आर्थिक आंकड़ों से तय होगा.
–
एसकेटी/एएस