मुंबई, 7 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.61 अंक की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 और निफ्टी 0.30 अंक की तेजी के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ.
दिन के दौरान बाजार में सपाट कारोबार हुआ, लेकिन एफएमसीजी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस कारण निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा, कंजम्पशन, इन्फ्रा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और मीडिया दबाव के साथ बंद हुए.
लार्जकैप के विपरीत मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 162 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,515.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 82.90 अंक या 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,950.15 पर था.
सेंसेक्स पैक में एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, आईटीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व गेनर्स थे. बीईएल, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, इटरनल (जोमैटो), इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन , टाटा स्टील, टीसीएस, एलएंडटी टॉप लूजर्स थे.
व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,154 शेयर हरे निशान में, 1,795 शेयर लाल निशान में और 111 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स, सुंदर केवट ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान सूचकांक ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया क्योंकि निवेशक प्रत्याशित अमेरिकी टैरिफ घोषणाओं से पहले सतर्क हैं. साथ ही बताया कि बाजार प्रतिभागी आक्रामक स्थिति लेने के लिए अनिच्छुक दिखाई दिए, जिससे व्यापक सूचकांक सीमित दायरे में रहा.
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बेंचमार्क सूचकांक की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी. सुबह करीब 9.28 बजे, सेंसेक्स 75.59 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,357.30 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 18.25 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,442.75 पर कारोबार कर रहा था.
–
एबीएस/