इंडियन रोड्स कांग्रेस का हो ‘भारतीय सड़क संघ नाम’ : केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow, 29 अगस्त . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Friday को Lucknow में साफ शब्दों में कहा कि इंडियन रोड्स कांग्रेस का नाम बदलकर भारतीय सड़क संघ रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटपटे नामों से छुटकारा मिलना चाहिए.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) एवं ग्रीन टेक्नोलॉजी सेमिनार में केशव मौर्य ने कहा कि इंडियन रोड्स कांग्रेस का नाम बदलकर भारतीय सड़क संघ रखने की पैरवी की.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कें राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला हैं. Prime Minister ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत प्रदेश ने नए कीर्तिमान गढ़े हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि डबल इंजन की Government में उत्तर प्रदेश सड़क क्रांति कर रहा है. आज एफडीआर तकनीक से बनी सड़कें किसानों की खुशहाली और गांवों की तरक्की की गारंटी बन चुकी हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ राजनीति करते हैं, लेकिन हम विकास करते हैं. हर घर तक नल पहुंचा, अब हर घर तक सड़क पहुंचेगी. यह हमारी प्रतिबद्धता है.

उन्होंने दावा किया कि एफडीआर तकनीक से बनी सड़कें न सिर्फ सस्ती और टिकाऊ हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन भी बनाए रखती हैं. हमने 6000 किलोमीटर सड़कों में नई तकनीक से 90 लाख घन मीटर गिट्टी और 700 लाख लीटर डीजल की बचत की है. यही असली देशभक्ति है.

उपChief Minister ने कहा कि 2000 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने Prime Minister ग्राम सड़क योजना शुरू की थी. उस सपने को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश अब पूरे देश के लिए आदर्श बन गया है. एफडीआर तकनीक का यूपी मॉडल आज दूसरे राज्य भी अपनाने पर मजबूर हैं. देश व प्रदेश में रोड नेटवर्क, रेल मार्ग, हवाई यातायात व जल मार्ग के क्षेत्र में डबल इंजन Government में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. एफडीआर तकनीक से बनी सड़क अधिक टिकाऊ होती है. यूपी सड़क निर्माण की नई तकनीक व पर्यावरण के दृष्टिकोण से देश के लिए एक आदर्श साबित हो रहा है.

विकेटी/एएस