होली पर क्रिकेट का रंग, चंग पर चमकेंगे भारतीय खिलाड़ी

जोधपुर, 8 मार्च . होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार रंग-बिरंगे चंग (वाद्य यंत्र) से सजने लगे हैं, लेकिन इस बार चंग पर एक नया रंग चढ़ा है- क्रिकेट का जुनून. इस साल होली के जश्न में चैंपियंस ट्रॉफी की धूम भी जुड़ गई है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर के कारीगरों ने चंग पर क्रिकेट खिलाड़ियों के चित्र उकेर दिए हैं, जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं.

मार्केट में इस समय रोहित शर्मा, विराट कोहली,हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह समेत कई भारतीय क्रिकेटरों के चित्रों वाली चंग की भारी मांग देखी जा रही है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में ये खास चंग तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे इनकी बिक्री में भी इजाफा हो रहा है. राजस्थान के अन्य शहरों से भी इसकी मांग की गई है.

चंग बनाने वाले कारीगर जितेंद्र कुमार का कहना है कि वे पिछले 20 सालों से चंग पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां उकेरते आ रहे हैं. उन्होंने बताया, “हर साल कुछ नया करने की कोशिश रहती है. इस बार भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है, तो क्रिकेट खिलाड़ियों के चित्र चंग पर उकेरे हैं. लोगों को यह बहुत पसंद आ रहा है और बिक्री भी अच्छी हो रही है.”

होली के रंग और क्रिकेट का जुनून इस बार चंग के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है, जिससे यह परंपरागत वाद्ययंत्र और भी खास बन गया है.

बता दें कि रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा. फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं, 14 मार्च (शुक्रवार) को होली का पर्व मनाया जाएगा. यही वजह है कि चंग पर भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर बनाई गई है.

डीएससी/आरआर