नई दिल्ली, 15 मार्च . बांग्लादेशी नागरिकों को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया था. भारतीय नौसेना ने सभी बंधकों को लुटेरों के चंगुल से बचाया है. भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भारतीय नौसेना ने कहा, ”बांग्लादेशी ध्वज वाला जहाज एमवी अब्दुल्ला मोजाम्बिक से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था तभी समुद्री लुटेरों ने जहाज को हाईजैक कर लिया था.”
भारतीय नौसेना ने कहा कि हाईजैक जहाज को छुड़ाने के लिए भारतीय नौसेना के मिशन तैनात युद्धपोत और एक लंबी दूरी के समुद्री गश्ती दल (एलआरएमपी) को तैनात किया गया था. दल ने 14 मार्च को जहाज का पता लगा लिया था.
एक अधिकारी ने कहा कि समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है. सभी नागरिक बांग्लादेश के हैं. भारतीय नौसेना का युद्धपोत सोमालिया के क्षेत्रीय जल में पहुंचने तक एमवी के करीब बना रहा.
–
एफजेड/एबीएम