सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को लगा झटका, अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन

पेरिस, 5 अगस्त . पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर 1 मैच का बैन लगाया गया है, जिसका मतलब है कि वो अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने एक बयान जारी कर कहा कि अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है. भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था.

अमित रोहित दास को इस मुकाबले के 17वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया. यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि मैच के पहले क्वार्टर के बाद से ही टीम के एक मुख्य खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा और फिर भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद शूटऑउट में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज की.

दरअसल, अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी, ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ था. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.

हॉकी इंडिया ने अमित को रेड कार्ड दिए जाने के बाद अंपायरिंग की गुणवत्ता को लेकर आधिकारिक तौर पर चिंता जताई है.

बात अगर मैच की करें तो भारत ने ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. इसके बाद शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ. पीआर श्रीजेश एक बार फिर अपनी स्मार्ट गोलकीपिंग से टीम की जीत के हीरो रहे.

एएमजे/