भुवनेश्वर, 17 फरवरी . भारत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 में रविवार को स्पेन को 2-0 से हरा दिया. टीम की इस जीत में मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए एफआईएच हॉकी प्रो लीग में स्पेन को 2-0 से हराया. पहले मैच में 1-3 से हार झेलने के बाद भारत ने रविवार को शानदार प्रदर्शन किया. मनदीप सिंह (32) और दिलप्रीत सिंह (39) के गोलों ने भारत को इस सत्र की पहली जीत दिलाई.
भारत का डिफेंस पिछले मुकाबले की तुलना में काफी बेहतर था. भारतीय टीम ने स्पेनिश टीम को रोके रखा. दूसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर दबदबा बनाए रखा और गोल करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन स्पेन का डिफेंस मजबूत रहा. 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारत गोल नहीं कर सका और दोनों टीमें हाफटाइम तक 0-0 से बराबरी पर रहीं.
आखिरकार 32वें मिनट में भारतीय टीम को सफलता मिली. मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से रिबाउंड का फायदा उठाते हुए दिलप्रीत सिंह की मदद से गेंद को गोलपोस्ट में भेज दिया. इस गोल ने भारतीय टीम को जोश से भर दिया और सिर्फ सात मिनट बाद भारत ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. दिलप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में गोल कर दिया.
जीत के बाद स्पेन के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी कर रहे हार्दिक सिंह ने से कहा कि आज सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले मुकाबले में जो भी गलतियां थीं, उस पर काम किया गया. भारतीय टीम अच्छे से खेल रही है और हमारा डिफेंस भी काफी मजबूत है. हमें उम्मीद है कि टीम अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
खिलाड़ी अमित रोहिदास ने कहा कि पहले मैच और आज स्पेन के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अंतर था. भारतीय टीम ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की. जर्मनी के खिलाफ भी इसी तरह के प्रदर्शन की कोशिश करेंगे. साथ ही पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जो खामियां रहीं, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि भारत का अगला मुकाबला 18 फरवरी को जर्मनी से होगा.
–
एफएम/एकेजे