हज यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहा भारतीय हज मिशन

जेद्दा, 16 जून . भारत से गए एक लाख 75 हजार से अधिक हज यात्री सऊदी अरब में मक्का के बाहर पवित्र माउंट अराफात पर एकत्र हुए हैं. वे हज यात्रा के सबसे पवित्र दिन पर इबादत में व्यस्त हैं. भारतीय हज मिशन उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है. यह जानकारी सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने शनिवार को दी.

राजदूत खान ने भारतीय हज मिशन द्वारा पोस्ट एक वीडियो में कहा,”भारतीय हज मिशन ने सऊदी हज मंत्रालय और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर हज यात्रियों को मीना से अराफात ले जाने, उनके वहां ठहरने और उनकी वापसी समेत अन्य इंतजाम करा रहा है. आज के बाद हज की मुख्य रस्म पूरी हो जाएगी.”

मक्का में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वे हज यात्रियों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

भारतीय हज मिशन ने शनिवार शाम एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय हज मिशन ने मीना से अराफात तक 54 बीमार यात्रियों को ले जाने के लिए 24 एम्बुलेंस और 2 बसें सेवा में लगाई हैं.”

उम्मीद है कि इस साल सऊदी अरब सहित दुनिया भर से लगभग 25 लाख तीर्थयात्री हज करेंगे.

भारत को हज 2024 के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला है.

पिछले महीने, जेद्दा हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले भारतीय हज यात्री पहली बार बसों के बजाय हाई-स्पीड हरमैन ट्रेन से मक्का गए.

यह व्यवस्था, हज यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएगी. जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पिछले कुछ वर्षों से हज यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है.

/