हांगकांग, 27 मई . इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने प्रतिष्ठित एशिया-पैसिफिक गोल्फ कॉन्फेडरेशन (एपीजीसी) जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चार सदस्यीय भारतीय टीम को हांगकांग भेजा है. यह टूर्नामेंट हांगकांग गोल्फ क्लब, हांगकांग में मंगलवार से शुरू हो रहा है.
भारतीय टीम में लड़कों की ओर से कृष चावला और रणवीर मित्रो शामिल हैं, जबकि लड़कियों की टीम में सान्वी सोमु और कशिका मिश्रा को चुना गया है. टीम के साथ डॉ. कोमल नारवर एक गैर-खिलाड़ी कप्तान के रूप में मौजूद हैं.
यह तीन राउंड की चैंपियनशिप 27 से 29 मई तक खेली जाएगी. इसमें लड़कों और लड़कियों की व्यक्तिगत स्पर्धा, टीम स्पर्धा और मिक्स्ड टीम खिताब शामिल होंगे, जिन्हें स्ट्रोकप्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा. लड़कों और लड़कियों की टीम के खिताबों के लिए उनके संयुक्त स्कोर को गिना जाएगा, जबकि मिक्स्ड टीम रैंकिंग के लिए टीम के सर्वश्रेष्ठ लड़के और लड़की का स्कोर जोड़ा जाएगा.
हांगकांग का मौसम इस दौरान ज्यादातर बादलों से घिरा रहा है, लेकिन समय-समय पर धूप भी निकल रही है – जो कि गोल्फ के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान करता है.
कृष चावला ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा, “मेरी एपीजीसी जूनियर चैंपियनशिप के लिए तैयारी बहुत अच्छी रही है. मैं रोजाना अभ्यास करता हूं और अपनी परफॉर्मेंस में सुधार लाने की कोशिश करता हूं, साथ ही अपनी गलतियों पर भी ध्यान देता हूं. मुझे इस इवेंट से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है और मुझे लगता है कि यह मेरे करियर और व्यक्तिगत विकास के लिए एक शानदार सीखने का अनुभव होगा.”
रणवीर मित्रो, जो इसके बाद सिंगापुर जूनियर चैंपियनशिप और अमेरिका में कई टूर्नामेंटों में भाग लेंगे, ने कहा कि वह अपनी स्विंग और शॉर्ट गेम पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
रणवीर ने कहा, “एपीजीसी जूनियर्स जैसा इवेंट खेलना एक शानदार अवसर है जिसमें एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों के सामने अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलता है. देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व की बात होती है. आईजीयू हमारे देश में गोल्फरों के विकास में अहम भूमिका निभाता है और हमें इस तरह के उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा और संसाधनों का अनुभव देता है, जो हमारी प्रगति के लिए आवश्यक हैं.”
सान्वी सोमु, जो पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, ने कहा कि वह अपनी शारीरिक फिटनेस, तकनीकी कौशल और मानसिक खेल पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. उन्होंने कहा, “एपीजीसी जूनियर्स जैसे टूर्नामेंट में भाग लेना मेरे विकास के लिए बहुत जरूरी है. मुझे सोमवार को हांगकांग गोल्फ क्लब में प्रैक्टिस राउंड खेलने का अवसर मिला. वहां का लेआउट चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक है, जिसमें कुछ बेहद खूबसूरत होल्स हैं जो रणनीतिक खेल की मांग करते हैं. ग्रीन्स की स्थिति बेहतरीन है और पूरे सेटअप को देखकर यह एक बहुत ही पेशेवर अनुभव लगता है.आईजीयू जैसे संगठन युवा गोल्फरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका देते हैं.”
कशिका मिश्रा ने आईजीयू की सराहना करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आईजीयू न केवल हमें वुमेंस एमेच्योर एशिया-पैसिफिक और एपीजीसी जूनियर चैंपियनशिप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में भाग लेने का अवसर देता है, बल्कि यह हमारे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह भी कार्य करता है. यह हमें एक राष्ट्रीय मंच के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल को दिखाने का मौका भी देता है. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से आईजीयू मेरे करियर और खेल को आकार देने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”
–
आरआर/